ShareChat
click to see wallet page
search
*सोशल मीडिया पर आजकल एक न्यूज ट्रेंड में है जिससे पता चला कि सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कटवार निवासी दीपक सिंह नामक युवक को मादक पदार्थ रखने के जुर्म में दुबई में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उनपर 5 लाख दिरहम (लगभग 1 करोड़ 25 लाख) का जुर्माना लगा है। बताया जा रहा है कि उनकी फ्लाइट पहले गोरखपुर से हैदराबाद और फिर वहां से दुबई गई। जब दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दुबई पुलिस के अनुसार, उनके सामान से मादक पदार्थ बरामद हुआ था। दीपक सिंह पिछले 7-8 महीने से जेल में बंद हैं और उनके परिजन कई नेताओं से गुहार लगा चुके हैं। ये भी सामने आ रहा है कि विदेश मंत्रालय के द्वारा इसकी जांच कराई गई तो दुबई से जवाब में ऑफिशल लेटर मिला जिसमें दीपक सिंह के समान में मादक पदार्थ निकलने की बात बताई गई। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये परिजन ही बता सकते हैं। पर सवाल ये है कि सीवान या बिहार का कोई नेता सरकार पर दबाव क्यों नहीं बना रहा की दीपक सिंह को दुबई से वापस लाया जा सके। अगर उसके पास सच में मादक पदार्थ था तो इंडिया के एयरपोर्ट से कैसे बिना चेकिंग के मादक पदार्थ दुबई चला गया?* #I ❤️️ इंडियन आर्मी 🇮🇳 #🇮🇳 देशभक्ति #🎨I love India Word आर्ट🖌️
I ❤️️ इंडियन आर्मी 🇮🇳 - ShareChat