#परमेश्वर का वादा #यीशु #💓 मोहब्बत दिल से बदल दें: जैसे ही कोई किसी की बुराई शुरू करे, आप किसी सकारात्मक बात पर चर्चा मोड़ दें।
मौन रहें: आपकी चुप्पी सामने वाले को यह संदेश देगी कि आप इस तरह की बातों में रुचि नहीं रखते।
सुनने से मना करें: विनम्रता से कहें, "मुझे अच्छा नहीं लगता जब हम किसी ऐसे व्यक्ति की बात करते हैं जो यहाँ मौजूद नहीं है।"
सावधान रहें: ऐसे व्यक्ति को कभी भी अपने दिल की गहरी या गुप्त बातें न बताएं, क्योंकि जैसा आपने कहा, वह उन्हें दूसरों तक पहुँचाने में देर नहीं लगाएगा।

