ShareChat
click to see wallet page
search
#बिग ब्रेकिंग न्यूज #⚛️कथावाचक गुरु ⚛️ #हादसा #rip कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज की मौत चलती ट्रेन में शौचालय के दरवाजे के सामने गिरने से हो गई। वे 31 साल के एक युवा कथावाचक के रूप में छत्तीसगढ़ में प्रसिद्द थे और वह छत्तीसगढ़ के राजानंदगांव के निवासी थे। ट्रेन में सफर के दौरान हुई मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में 11 जनवरी को शाम 5:50 में सवार हुए थे और वह पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन करने के लिए ट्रेन से जा रहे थे। ट्रेन में उनके साथ उनका सेवादार इन्द्रजीत तिवारी भी मौजूद था। सोमवार की सुबह ट्रेन जब राउरकेला पहुंची तो वे अपने बर्थ से उठकर शौच के लिए कोच के शौचालय की ओर जा रहे थे। इससे पहले की वे शौचालय का दरवाजा खोल पाते वे शौचालय के दरवाजे के सामने ही बेसुध होकर गिर पड़े। इस दौरान उसका सेवादार भी मौजूद था। अचानक सांस लेने की तकलीफ सीने में दर्द से वे तड़पने लगे। #KrishnShubhamMaharaj
बिग ब्रेकिंग न्यूज - कथावाचक कृष्ण शुभम महाराज की ट्रेन में सफर के दौरान मौत कथावाचक कृष्ण शुभम महाराज की ट्रेन में सफर के दौरान मौत - ShareChat