22 जून से 22 दिसम्बर तक रोज़ाना 80 सेकंड के हिसाब से दिन छोटा होता जाता है ।
यहां तक के दिन 10 घंटे और रात 14 घंटे की हो जाती हे ।
इसी तरह
23 दिसम्बर से 21 जून तक 45 सेकंड के हिसाब से दिन बडा होता हे । यहां तक के दिन 14 घंटे और रात 10 घंटे की हो जाती हे ।
हैरत की बात यह है कि 23 मार्च और 23 दिसम्बर के दिन और रात बिल्कुल बराबर यानी 12 घंटे के हो जाते हैं ।
करोङों सालों से यह सिलसिला जारी हे , इसमे कोई फ़र्क नही आया ।
इतनी एक्युरेसी, इतना परफ़ेक्ट टाइम सायकिल,
है न हैरतअंगेज़ कारनामा।
यह ख़ुद ब ख़ुद नहीं हो सकता न ही ख़ुद ब ख़ुद चल सकता हे।
जी हां अज़ीम तरीन हे वह ज़ात, जो इस कायनात की ख़ालिक़ और मालिक है ।
इस ब्रह्मांड का रचेता, निर्माता
एक अल्लाह/ईश्वर के सिवा दूसरा नहीं !
#नीला आसमान 🌌 #🪴घटस्थापना😊 #🎄हरे पेड़ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #😉 और बताओ @💖💖💖chandni💖💖💖 @💫farha khan..🌹 @Nisha 🌟 @sk__MAJID @☝️अल्लाह 🤲 कि बन्दी S.🌹 अल्हम्दुलिलल्लाह 🤲 😊

