कर ले भरोसा श्याम धणी पे
ये दरबार निराला है
जिसके सर पे हाथ है इसका,
वो बड़ा किस्मत वाला है।
🏹🏹🏹
हारते है वो जिन्हे विश्वास नही होता
श्याम के दरबार में कोई खास नहीं होता
ले लो प्यार से खाटू वाले का नाम
देता है इतना
जिसका कभी आभास नहीं होता।।
🌺जय श्री श्याम 🌺
🙏🏻🌹 मेरे श्याम 🌹🙏🏻
आंख खुली दीदार हुआ तेरा जीवन सफल हुआ मेरा हम ने भी मेरे श्याम धणी दर पर तेरे डाला डेरा
🙏🏻 मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम 🌹
श्याम दीवाना 🙌🏻🙇♀️❤️🌹🙏🏻 #🚩जय श्री खाटूश्याम 🙏 #कृष्ण #🤗जया किशोरी जी🕉️ #🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏 #🚩सालासर बालाजी 🙏


