#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट पुलिस ने सिखाया सवक,
भरतपुर शहर में सारस चौराहा पर मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट मालिक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल करने के आरोपियों में से पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश अब अपने पैरों पर भी खड़े होने की हालत में नही है। मथुरा गेट थाना पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाते समय तीनो बदमाशों को गाड़ी में बैठने के लिए पुलिसकर्मियों के सहारे की जरूरत पड़ गई।
पुलिस के अनुसार मथुरा गेट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दबिश के दौरान पुलिस से बचने की कोशिश में आरोपियों की गाड़ी अचानक पलट गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची।
पुलिस के अनुसार मारपीट की वारदात सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने विशेष टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश तेज की थी। देर रात हुई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली हालांकि इस प्रकरण का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को जल्द पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
00:33

