आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा खाई में गिरी बस, 9 की मौतआंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में घाट रोड पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए हैं।
▶ जानकारी के मुताबिक सुबह करी 5.30 बजे चिंतुरु और भद्राचालम के बीच बस ने नियंत्रण खो दिया और यह गहरी खाई में जा गिरी।
बस में सवार करीब 35 लोग भद्रचालम मंदिर में दर्शन करने के बाद अन्नावरम की ओर रवाना हुए थे।#😢दर्दनाक हादसा: 9 की मौत, 22 घायल #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢12 दिसंबर के अपडेट🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट


