💆💆💆💆💆💆💆💆💆💆💆💆💆
बिना मिले ही मुलाकात मान लेंगे,
तेरी ख़ामोशी को तेरी बात मान लेंगे।
इतनी चाहत के बाद भी तू हमें ना मिला,
हम इसको अपनी औकात मान लेंगे।
तुम बारिश को मेरे आँसू मान लेना,
हम भी हवा को तेरे हाथ मान लेंगे।
तू बस मेरी एक बात मान,
तू मेरा हो जा,
हम भी तेरी हर बात मान लेंगे।
💆 सुप्रभात 💆 #🌞 Good Morning🌞

