#📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🆕 ताजा अपडेट #🕉️सनातन धर्म🚩 #🛕मंदिर दर्शन🙏
अयोध्या के राम मंदिर में एक बेशकीमती मूर्ति लगने वाली है. भगवान राम की ये मूर्ति 10 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी है. मूर्ति रत्नों से जड़ी हुई है. इसमें चांदी और हीरे और सोना जड़ा हुआ है. कर्नाटक के एक अनाम भक्त ने इस मूर्ति को राम मंदिर को समर्पित किया है.
दक्षिण भारत की मूर्तिकला के जरिए बनाई गई इस मूर्ति की कीमत 25-30 करोड़ रुपये मानी जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि इस मूर्ति के दानदाता के नाम की जानकारी किसी को नहीं है.

