ShareChat
click to see wallet page
search
हेलीकॉप्टर और प्लेन के ज़माने में बैलगाड़ी पर बारात लेकर निकला दूल्हा #ताजा समाचार
ताजा समाचार - ShareChat
हेलीकॉप्टर और प्लेन के ज़माने में बैलगाड़ी पर बारात लेकर निकला दूल्हा
राजस्थान Rajasthan के पाली जिले के रायपुर कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर मेगा हाइवे का मार्ग बैलों के गले में बंधे घुंघरू की झनकार से गूंज उठा। मौका था बैलगाड़ी पर निकली अनोखी बारात का, जिसमें दूल्हे सहित सभी बाराती बैलगाड़ी पर सवार थे। नौ बैलगाड़ी कतार में निकली, सजे-धजे बैलों के गले में बंधे घुंघरू की झनकार खुशी के माहौल में चार चांद लगा रहे थे। रायपुर से रवाना होकर कुशालपुरा के लिए निकली इस अनोखी बारात को देखने कस्बेवासी उमड़ पड़े।