ShareChat
click to see wallet page
search
#✔️जनता दल (यूनाइटेड) #✔️राष्ट्रीय लोक दल #📢चुनाव का मूड📰 #✔️राष्ट्रीय जनता दल #🥇बजरंग पुनिया
✔️जनता दल (यूनाइटेड) - डा . शैलेंद्र यादव ने कटेगर्दन को जोड़कर रचा इतिहास विश्वविद्यालय के कुलपति ने आपरेशन टीम को दी बधाई ( शान्तिमोर्चा ब्यूरो ) · लखनऊ 07 अगस्त केजीएमयू के थोरेसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र यादव की टीम द्वारा ने महज एक नस के सहारे लटकी गर्दन को जोड़कर सीतापुर निवासी युवक को नया जीवन दिया । करीब पांच घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद उसकी जान खतरे से बाहर है । सीतापुर के लहरपुर का युवक 27 जुलाई को हादसे का शिकार हुआ था । अचानक आए जानवर से बचने की कोशिश में उसकी बाइक सड़क से नीचे चली गई और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा । खाने की नली भी कट गई थीं । धीरे - धीरे बोल पा रहा है । ऐसी हालत में घरवाले उसे लेकर सीधे के जीएमयू पहुंचे । यहां थोरेसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ . शैलेंद्र यादव की निगरानी में मरीज को भर्ती किया गया । युवक को बचाने के लिए उन्होंने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया । डॉ . शैलेंद्र ने बताया कि सबसे पहले खून और फिर खाने व सांस की नली को डॉ . शैलेंद्र ने बताया कि युवक की सांस की नली पूरी तरह से कट चुकी थी , जो गले के पास लटक रही थी । अच्छी बात यह रही कि उसकी सांस की नली में कुछ फंसा नहीं था । वह उसी लटकती नली के सहारे सांस लेता रहा । अस्पताल पहुंचने पर ऑक्सीजन देने के लिए इसी नली में ट्यूब डालकर युवक की जान बचाकर इतिहास रचा गया । ऑपरेशन टीम में डॉ . शैलेंद्र यादव , ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ . यादवेंद्र , प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ . विजय वास्तव में डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं असंभव को संभव कर एक घर के चिराग को मौत के मुँह से छीनकर बाहर ले आये 4 - ShareChat