"मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर, लोग साथ जुड़ते गए और कारवां बनता गया"
गुलामी के कीचड़ से निकालकर हुकूमत की कुर्सी तक ले जाने वाले और सत्ता क्या है इसकी ताकत क्या हैं इसका एहसास करने वाले और बाबा साहेब की विचारधारा उनके मिशन को पुनः जिंदा करने वाले दलित, पिछड़े, दबे, कुचले, शोषित व वंचितों के मसीहा और बामसेफ, DS4, बसपा के संस्थापक और देश की सबसे बड़े प्रांत उत्तरप्रदेश को 4 बार आयरन लेड़ी बहन कु• मायावती जी के रूप में मुख्यमंत्री देने वाले हमारे रहबर मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के 88 वे जन्मदिवस पर कोटि कोटि नमन।
#jay bhim #बहुजन समाज पार्टी #बहुजन समाज पार्टी जनपद मान्यवर कांशीराम नगर कासगंज #Vishwa Ratan Baba Saheb Doctor bheemrav Ambedkar ki Jayanti ki hardik shubhkamnaen😍 #Jai Bhim Bsp Tay Bsp Mission 2022 🐘🐘🐘