#good news *🔯💁🏻♂️सलमान ने किया 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड प्रीमियर का ग्रैंड आगाज*
_'बिग बॉस 19' का प्रीमियर शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस साल भी मस्ती देखने को मिल रही। सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर चुके हैं। इस बार शो की थीम राजनीति से जुड़ी है। यह सीजन बिग बॉस के बाकी किसी भी सीजन से लंबा होने वाला है। शो की अवधि 5 महीने की हो सकती है। पहले 3 महीने शो को सलमान होस्ट करेंगे। इसके बाद होस्ट बदले जा सकते हैं।_✨ अगर ये पोस्ट पसंद आया तो
❤️ Like करे और
👤 Follow @Visheshwarkumar
📌 Daily Updates के लिए


