#✈️एयर इंडिया के विमान में लगी आग 😱 #🗞️31 अगस्त के अपडेट 🔴 dainikbhaskar_ दिल्ली से इंदौर पर जा रही एअर इंडिया
की फ्लाइट AI2913 को दिल्ली लौटा लिया गया। पायलट को दाहिने इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। एअर इंडिया ने कहा- रविवार सुबह 6.15 बजे 90 यात्रियों के साथ प्लेन ने उड़ान भरी थी। करीब आधे घंटे बाद इंजन में फायर इंडिकेशन मिला। स्टैंडर्ड प्रोसेस के तहत पायलट ने इंजन बंद किया। बाद में प्लेन की एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हुई।
01:00

