#📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🗞️13 सितंबर के अपडेट🔴 #🤩पॉजिटिव स्टोरी✌ #👌 आत्मविश्वास
शादी को जिंदगी का सबसे खास पल माना जाता है. हर दूल्हा-दुल्हन अपने इस दिन के लिए लंबे वक्त तक इंतजार करते हैं, लेकिन कई बार किस्मत ऐसी करवट लेती है कि खुशियों के बीच अचानक हादसा हो जाता है और शादी टलने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां शादी के ठीक पहले दूल्हे का पैर टूट गया. हालत यह हुई कि दूल्हे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, लेकिन दुल्हन ने हार नहीं मानी और शादी की रस्में उसी अस्पताल में पूरी कर दीं.

