11 अक्टूबर #इतिहास_का_दिन
ठीक 106 साल पहले #OTD 1919 में, कोल्हापुर के प्रगतिशील राजा छत्रपति #शाहू महाराज ने हिंदू धर्म के नाम पर धार्मिक रंगभेद पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। उन्होंने अछूतों के लिए सरकारी स्कूल बंद कर दिए थे और बिना किसी भेदभाव के सभी स्कूलों को अछूतों सहित सभी के लिए खोल दिया था।
#छत्रपति शाहू महाराज #फुले शाहू अंबेडकर


