छठ पूजा की शुरुआत सबसे पहले बिहार के मुंगेर से हुई थी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता सीता ने सबसे पहला छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर किया था. इसके बाद छठ महापर्व की शुरुआत हुई. वाल्मीकि और आनंद रामायण के अनुसार मुंगेर में माता सीता ने छह दिनों तक रहकर छठ पूजन किया था #छठ पूजा #जय छठी मैया #treding # virl# sher chat #@kinganujchoudhary

