ShareChat
click to see wallet page
search
#⛈️हिमाचल में बारिश का कहर जारी, अलर्ट😮 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️29 अगस्त के अपडेट 🔴 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट भारी बारिश से उफनी ब्यास नदी मंगलवार को मनाली के बांहग में दो रेस्तरां, तीन दुकानें, एक घर और तीन खोखे बहा ले गई। एक कार, ट्रक और पिकअप भी नदी में समा गई। रामशिला के पास तीन मकान, जबकि ओल्ड मनाली में सात खोखे बह गए। मनाली में क्लब हाउस को भी नुकसान पहुंचा है। ओल्ड मनाली में मनालसू नाला पर बना पुल ध्वस्त हो गया है। सेऊबाग में पैदल पुल भी बह गया है। समाहन में सड़क धंसने से मनाली-लेह मार्ग भी बंद है। कुल्लू-मनाली हाईवे का रायसन, बिंदू ढांक, मनाली के आलू ग्राउंड और 17 मील के पास करीब 700 मीटर हिस्सा बह गया है। रायसन के पास शिरढ़ रिजॉर्ट को खतरा हो गया है। बढ़ीधार में एक दो मंजिला मकान ढह गया है। पतलीकूहल में नग्गर को जोड़ने वाले पुल के लिए बनी सड़क बह गई। अखाड़ा बाजार पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे से बाधित है। ब्यास नदी उफान पर होने से दवाड़ा में एक फुटब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि नदी का पानी नेशनल हाईवे तक पहुंच गया।
⛈️हिमाचल में बारिश का कहर जारी, अलर्ट😮 - ShareChat
00:19