ShareChat
click to see wallet page
search
अंधेरी रात थी… आसमान में पूरा चाँद था, और उस चाँदनी में जंगल की परछाइयाँ और भी भयानक लग रही थीं। अनामिका – एक साधारण सी लड़की, जिसने कभी सोचा भी नहीं था कि वो आज ऐसी रात का सामना करेगी। वो पूरे डर के साथ जंगल में भाग रही थी… उसकी साँसें तेज़ थीं, दिल धड़क रहा था और पसीने से उसका बदन भीग चुका था। लेकिन उसके पीछे वो था… एक काली परछाई… चेहरे पर अजीब-सी मुस्कान और आँखों में ऐसी चमक, जैसे कोई शिकारी अपने शिकार को पकड़ने ही वाला हो। अनामिका को बार-बार लग रहा था कि उसने उससे पीछा छुड़ा लिया है, लेकिन जब भी वो पीछे देखती… वो आदमी वहीं खड़ा मिलता – और हर बार उससे और करीब। जंगल के पेड़ अजीब आवाज़ें कर रहे थे, पत्तों की सरसराहट मानो किसी और दुनिया से आने वाली फुसफुसाहट थी। वो आदमी हँस रहा था – एक ऐसी हँसी, जिसे सुनकर अनामिका की रूह काँप गई। उसके पैरों के नीचे अचानक सूखी टहनी टूटी और आवाज़ गूँजी – मानो पूरा जंगल उसकी मौजूदगी को जान गया हो। अनामिका की आँखों से आँसू बहने लगे। वो भाग रही थी, पर उसे लग रहा था कि जंगल का रास्ता ख़त्म ही नहीं हो रहा। अचानक, वो आदमी उसके बिलकुल पीछे आ गया। उसकी ठंडी साँसें अनामिका की गर्दन को छूने लगीं। और तभी… जंगल की खामोशी को चीरती हुई… उसकी चीख़ गूँज उठी। उस रात… वो जंगल फिर कभी शांत नहीं हुआ। लोग कहते हैं, आज भी अमावस की रातों में… उस लड़की की चीखें और उस आदमी की शैतानी हँसी… पेड़ों के बीच गूँजती हैं। #horror #दुनिया में हॉरर फिल्म। #good night horror status #꧁༒☬ 👻.Horror girl .👻☬༒꧂
horror - ShareChat