https://sharechat.com/post/X6Kn99kG?d=n&ui=r1d8Qw&e1=c
एक स्त्री का प्रेम प्रसाद की तरह होता है जो हर व्यक्ति के भाग्य में नहीं होता
ये उसी को नसीब होता है जो उसके सामने झुकता है।
मैं ये नहीं मानता कि किसी स्त्री को पत्नी बनाना उसके प्रेम को प्राप्त कर लेना है क्योंकि स्त्री पति को सिर्फ उसका अधिकार देती है प्रेम नहीं। प्रेम को पाने के लिए उतना ही समर्पण चाहिए जितना हम भगवान को पाने के लिए करते हैं क्योंकि प्रेम को हम नहीं, प्रेम हमको चुनता है........।।
#तुम्हारे लिए #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #❤️Love You ज़िन्दगी ❤️ ##😘बस तुम और मैं


