ShareChat
click to see wallet page
search
#❤️Love You ज़िन्दगी ❤️ #😘बस तुम और मै तुम्हारे मेरी ज़िंदगी में आने से पहले सब कुछ कितना साधारण था, जैसे बस दिन गुजर रहे थे। लेकिन तुम्हारे आने के बाद, हर लम्हा एक त्यौहार जैसा लगने लगा है। तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं हो, तुम मेरी वो आदत हो जिसके बिना मेरा दिन शुरू नहीं होता और न ही ख़त्म होता है। सच कहूँ तो, तुम्हारी वो प्यारी सी मुस्कान मेरी दिन भर की सारी थकान मिटा देती है और तुम्हारी आवाज़ मेरे लिए दुनिया का सबसे सुकून भरा संगीत है। मुझे सबसे ज्यादा गर्व इस बात पर होता है कि तुम मुझे उस तरह समझते हो, जैसा शायद मैं खुद को भी नहीं समझ पाता। हमारे बीच की वो खामोशियाँ भी कितनी बातें कर जाती हैं, है न? जब तुम पास होते हो, तो लगता है कि दुनिया की सारी मुश्किलें आसान हो गई हैं और मुझे किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं है।
❤️Love You ज़िन्दगी ❤️ - जो देर से मिलता है, वो ज़िंदगी भर चलता है 1100 APN [ SHAYRL जो देर से मिलता है, वो ज़िंदगी भर चलता है 1100 APN [ SHAYRL - ShareChat