भारत देश कैसा है
1. भारत वो है -
जहां हर दिन हजार से ज्यादा रेप होते उसमें 90% को दबा दिया जाता 9% पैसा लेके दबा दिया जाता 1% जो लड़ते उन्हें न्याय नहीं मिलता
2.भारत वो देश है
जहां पे बेरोजगारी इतनी ज्यादा है लोगों को धर्म जाति के नाम पे दबा दिया जाता है
3.भारत वो देश है।
जहां अगर एक बात MLA बन जाओ तो 7 पुश्तें बैठ के खाती हैं
4.भारत वो देश है
जहां सरकार की गलती छुपाने के लिए धर्म को आपस में लड़ा दिया जाता है!
अगर इस बात से सहमत हो कमेंट में "Yes" लिखो
#indian #💓 मोहब्बत दिल से


