#📢12 नवंबर के अपडेट 🗞️
वो क्रिकेटर जिसने भारतीय डॉमेस्टिक क्रिकेट में 11,000 से अधिक रन बनाए 30 शतक लगाए, उसने कभी ख़ुद भारत की नीली जर्सी नहीं पहनी, लेकिन उसी अधूरे ख़्वाब का जज़्बा लिए 2025 में नीली जर्सी वाली वुमेंस क्रिकेट को उस खिताब तक पहुंचा दिया वर्ल्ड कप तक पहुंचा दिया जो हर खिलाड़ी का सपना होता है। जिनके खुद के सपने पूरे नहीं होते, वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं। आज कोच अमोल मज़ूमदार 52वां जन्मदिन मना रहे हैं
#HappyBirthDayCoach
{AmolMuzumdar, WomensCricket, HappyBirthdayCoach}