ShareChat
click to see wallet page
search
मेरे लिए तुम किसी फूल की तरह हो, जो बिना कुछ कहे भी हर सुबह को अर्थ दे देता है। तुम्हारी मुस्कान में वो सुगंध है जो वक्त तक को रोक ले, और तुम्हारी खामोशी मानो किसी बग़ीचे की हवा, जो बस महसूस की जा सकती है। मैंने कई चेहरों को देखा है, पर तुम्हारे चेहरे में सादगी नहीं, एक संयमित कविता बसती है, जो हर बार नया अर्थ लेती है। मेरे लिए तुम किसी फूल की तरह हो नाज़ुक, पर गहरी; मासूम, पर समझदार; और सबसे बढ़कर… ऐसी कि तोड़ने की नहीं, बस देखने और सँभालने की चीज़ हो। हाँ, मेरे लिए तुम किसी फूल की तरह हो, जो खिलता नहीं मेरे बग़ीचे में, पर महकता सिर्फ़ मेरे नाम से है। 💛🌻 #💝 शायराना इश्क़ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🎙️मशहूर शायरों की शायरी✍️ #🖋ग़ालिब की शायरी #📖 कविता और कोट्स✒️