अंदर का बुद्ध: तथागतगर्भ का अनकहा रहस्य — सोचिए, आपके भीतर एक सूक्ष्म, प्रकाशित बुद्ध-बीज (Buddha-seed) बैठा है जो सिर्फ धूलें हटाने की देर का मामला है; यही वजह है कि महायान सुत्रों में कहा गया कि हर सजीव के भीतर बुद्धत्व (Buddha-nature) मौजूद है — एक झिलमिलाती संभावना जो अभ्यास से उजागर होती है ✨🪷। hook: अगर आप रोज़ सिर्फ 1 मिनट खुद पर ध्यान दें, तो वही अंदर का प्रकाश आपकी छोटी-सी दुनिया बदल सकता है 🔍💫। quote: "हर मन में एक प्रकाशित बुद्ध-स्वरूप छिपा है" — यही विचार tathāgatagarbha की आत्मा है। facts → तथागतगर्भ सुत्रों में इसे 'बुद्ध-गर्भ' कहा गया है और ये विचार भारत से निकलकर चीन व तिब्बत तक गहन रूप से विकसित हुआ। #तथागतगर्भ #BuddhaNature #अंदरकाशक्ति #बौद्धिकज्ञान #SelfAwakening 🙏📿.
#viral #बुद्ध #जय भीम #अम्बेडकर