#❤️Love You ज़िंदगी ❤️
"मेरी डायरी"
मेरी डायरी मेरा हर वो राज जानती है,
हक़ीक़त से वाकिफ वो मेरा आज जानती है।।
चेहरे से जो न झलके वो दर्द मेरे ,
टूटे हुए दिल के सारे ख्वाब जानती है,
आइने से भी बेहतर वो मुझको पहचानती है।
मेरे शब्दों का लेख मेरे हृदय का अंदाज जानती है,
मेरी डायरी मेरा हर वो राज जानती है,


