भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर दूरदर्शन परिवार की ओर से शत-शत नमन। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, तप, ज्ञान और नवोन्मेष का अप्रतिम उदाहरण रहा। डॉ. कलाम ने भारत को मिसाइल और अंतरिक्ष विज्ञान में विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। शिक्षा, विज्ञान और युवाशक्ति के प्रति उनका समर्पण अमूल्य है। उनके आदर्श, विनम्रता और प्रेरक विचार आज भी हर भारतीय के हृदय में ऊर्जा भरते हैं और हमें बड़े सपने देखने तथा उन्हें साकार करने की प्रेरणा देते हैं।
#ApjAbdulKalam #Apj


