#मानवता मानवता #इंसानियत #अनोखी कहानी #😍 एक अनोखी प्रेम कहानी
ये है गोलू यादव इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।
आज इनकी कहानी सुनाती हूं पढ़िएगा अवश्य।
गोलू कुछ दिन पहले यात्रा कर रहे थे शाम के समय अपने
सीट पर बैठे थे तभी वहां 1 लड़की आती है
वह देखने में सुंदर थी।
वो गाना गा रही थी और लोगों के सामने हाथ फैलाकर भीख मांग रही थी।
कुछ यात्री पांच दस रुपए भी दे रहे थे
तो वही कुछ मनचले यात्री उसे
गलत नजरों से घूर रहे थे
कुछ तो बहुत गंदे कमेंट और इशारे भी कर रहे थे
वही पास की सीट पर गोलू यादव नाम के एक
लड़का बैठा था।
वो ये सब काफी देर से देख रहा था।
अतः उससे रहा नहीं गया वो
लड़की को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उसके पास
आया और पूछा कि कहा कि रहने वाली है आप
तो वो लड़की अपना घर बिहार के ही किसी गांव में बताती हैं
अब गोलू यादव ने उसे अपनी सीट पर बैठने को कहा और
उससे बात चित जारी रखते हुए बोले कि तुम मेरे घर चलो
लड़की को कुछ अजीब लगा वो कुछ बोल नहीं पाई
शायद भगवाग ही उस लड़की को मिल गए
वो बिना सोचे समझे
गोलू के साथ उसके घर आ गई
पूरे गांव में ये बात आग की तरह कुछ ही घंटों में फैल गई
गांव के कुछ लोग गोलू जी के घर पर आ गए ।
गोलू से उसे घर लाने की कारण पूछा
तो गोलू ने बस इतना ही कहा मै इस लड़की से
शादी करना चाहता हूं
और इसको सम्मान की जिंदगी देना चाहता हूं।
मेरे रहते अब इसे भीख नहीं मांगनी पड़ेगी
और ना ही कोई गंदी निगाहे से अब देख पाएगा
गोलू ने अपने परिवार की मर्जी से उस लड़की से शादी कर ली
और उस भिखारन लड़की की सपनो के राज कुमार बनकर उसकी जिंदगी बदल दी।
गोलू यादव बक्सर के है।


