भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा आज सांसद प्रवीन खंडेलवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह एवं चुनाव संयोजक पंकज जैन के साथ चाँदनी चौक नागरिक वार्ड 74 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी समुन कुमार गुप्ता के चुनाव कार्यालय पूजन में सम्मिलित हुए और तत्पश्चात कार्यालय को कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव कार्य हेतू समर्पित किया…#लेटेस्ट अपडेट #delhi mcd #बीजेपी #सियासत पर नजर


