मै बांवरिया सुध बुध भूली,
मुझको लागी तेरी लगन,
तेरे द्वारे सांझ सकारे,
तेरा नाम जपे मेरा मन,
जो है मेरा सब है तेरा,
तुझपे है ये जीवन अर्पण,
इन चरणो में फूल चढ़ाने,
आयी तेरी राधा मोहन,
मन बसिया ओ कान्हा,
रंग रसिया ओ कान्हा। #🌸श्याम बाबा #🙏 श्री कृष्णा-राधे वीडियो #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🙏कृष्ण कथा🪔 #💞जीवनसाथी
00:36

