मुक्ति कोई भविष्य की चीज़ नहीं,
य़ह अभी के ज्ञान से मिलती है !
ज़ब अहंकार मिटे और सत्य का बोध हो -
वहीं जीवन-मुक्ति होती है !
सरल भाषा में समझिए:
•लोग सोचते हैं कि मरने के बाद
स्वर्ग य़ा मुक्ति मिलेगी !
•लेकिन वेदांत कहता है:
ज़ब तुम ज़ान लेते हो कि "मैं शरीर नहीं,
शुद्ध आत्मा हूँ"-
तब मोह, दु:ख, और बंधन खत्म हो ज़ाते हैं !
यही जीते ज़ी मुक्ति ( जीवन-मुक्ति ) है !
ब्रह्यज्ञान = बंधनों से मुक्ति !
और य़ह ज्ञान अभी और यहीं संभव है, बस
दृष्टिकोण बदलना है !
🦚🦚श्रीराधावल्लभ हरिशरणम्🦚🦚
🦚🦚श्रीहरिवंश🦚🦚
🦚🦚हरिओम्🦚🦚
🦚🦚ॐ श्रींकृष्णायं नमः🦚🦚
🦚🦚जय जय राधारमण हरिबोल🦚🦚
🦚🦚श्रीराधावल्लभ हरिशरणम्🦚🦚
🦚🦚श्रीहरिवंश🦚🦚
🦚🦚हरिहर🦚🦚
#💐मेरे द्वारिका धीष 🙏🏻गोविन्द माधव💐💐🙏🙏🌼🌼 #GOVIND GOPAL🚩🕉️🦚🦚🙏🙏🙏🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲 #🚩गोपाल मेरो है गोविन्द मेरा हैश्री बाँके बिहारी नन्द लाल मेरो है 🚩🕉️🦚🦚🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾 #गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलों राधा रमन हरि गोपनीय बोलों🚩🕉️🦚🦚🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷🍂🌷 #🌺🌺🙏🏻जय जय राधा रमण हरि बोल 🌺🌺🙏🏻जय जय राधा रमण हरि बोल🙏🏻🚩🕉️🦚🦚🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🪻🌹🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸
00:52

