'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
समस्त प्रदेश व देशवासियों को 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
2 #अक्टूबर हमें सत्य, अहिंसा और करुणा जैसे शाश्वत मूल्यों की याद दिलाता है, जिनसे बापू ने पूरे विश्व को नई दिशा प्रदान की। महात्मा गांधी जी ने अपने सत्याग्रह और अहिंसक आंदोलनों के माध्यम से न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि बिना हिंसा और हथियार उठाए भी सबसे कठिन संघर्ष जीता जा सकता है।
उनका सम्पूर्ण जीवन सादगी, आत्मबल और अनुशासन का प्रतीक रहा। उन्होंने दिखाया कि धैर्य, संयम और आत्मविश्वास के साथ किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आज भी उनका “सत्य और अहिंसा” का अमूल्य संदेश हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
#GandhiJayanti #MahatmaGandhi #indian
#imranahmad086 Imran Ahmad #imranahmad086 #अपना बिहार #बिहार #🎙सामाजिक समस्या


