#😍 एक अनोखी प्रेम कहानी #अनोखी कहानी #🆕 ताजा अपडेट
बक्सर में होम गार्ड के जवान को दो बच्चों की माँ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पति ने शक के बाद दोनों को बड़ी चलाकी से पकड़ लिया और गाँव वाले के हवाले कर दिया जहाँ पहले कुटाई हुई फिर दोनों की शादी करवा दी गई, इस बीच होम गार्ड के जवान शादी से इनकार कर रहा था, लोगों ने कहाँ ऐसे कैसे किसी की बीबी के इज़्ज़त के साथ खेल लोगों शादी तो करनी पड़ेगी लोगों ने एक ना सुनी और दोनों की शादी करवा दिया।


