Bhagwan Ki Pehchaan
लोग अक्सर पूछते हैं — “भगवान दिखते क्यों नहीं?”
पर सच यह है कि वो हर जगह हैं…
बस हमारी दृष्टि जागी नहीं होती।
जब तुम किसी माँ के आँसू पोंछते हो,
किसी भूखे को खाना खिलाते हो,
किसी जीव से प्रेम करते हो —
वहीं भगवान मौजूद होते हैं।
वो सिर्फ़ मंदिरों में नहीं,
हर दयालु कर्म में बसते हैं।
दिल खोलो…
तुम पाओगे,
भगवान हर रूप में मुस्कुरा रहे हैं।
जय श्रीकृष्ण।
#hindu #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🕉️सनातन धर्म🚩 #भक्ति ##viral

