onupdatehub आइए,मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित कथा कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, जो अब सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। उनके अनुसार "संख्या होगी तो खेल होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि चार में से दो बच्चे अपने पास रखें, एक देश की सेवा के लिए और एक हिंदू राष्ट्र के लिए दिया जाए।
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ पढ़े-लिखे लोग कहते हैं- न बच्चे, न बच्ची, जिंदगी कटे अच्छी, लेकिन ऐसा सोचने से आने वाली पीढ़ी प्रभावित होती है। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छिड़ गई है। बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
@Online UpdateHub | बजरंगकम्प्यूटर|सार्वजनिकसेवाएं
#DhirendraShastri #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #सार्वजनिकसेवाएं #india


