विघ्नराजा संकष्टी चतुर्थी🙏
जय भारत, जय सनातन🌻
⚜••━━ ॥ सुविचार ॥ ━━••⚜
विघ्नराजा, गणेशजी के 32 रूपों में से सातवां रूप हैं। इस स्वरूप की उपासना करने से सभी प्रकार के विघ्न नष्ट होते हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। पुराणों के अनुसार जब असुर विघ्नासुर ने संसार में विघ्न डाले तब भगवान गणेश विघ्नासुर का वध करने प्रकट हुए। लेकिन गणेशजी की शक्ति और वीरता देखकर विघ्नासुर ने क्षमा माँगी और प्रभु की स्तुति की। गणेशजी प्रसन्न होकर उसे वर माँगने को कहा। विघ्नासुर ने प्रार्थना की कि उसका नाम सदा गणेशजी के नाम के साथ जुड़ा रहे। इस वरदान को स्वीकार करते हुए गणेशजी विघ्नराजा कहलाए।
Vighnaraja Sankashti: 10Sep(Today)
Jivitputrika vrat: 14Sep(Sun)
Vishwakarma jayanti: 17Sep(Wed)
आपका दिन कल्याणकारी हों 🙋🏻♂️🙋🏻♀️
Follow/Subscribe & share if you like it👍
#quotes #ganesh #ॐ गणेशाय नमः


