कसौली के मोड़ पर मिली एक लड़की की लाश ने पुलिस को भी हिला दिया… जिसे सब हिट-एंड-रन समझ रहे थे, असल में वो प्लान किया हुआ मर्डर था। और डराने वाली बात? एकमात्र गवाह विनोद ने कहा था— “वो गिर कर नहीं मरी… किसी को देख रही थी।” कुछ महीनों बाद वही गवाह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। मोड़ के पास सिर्फ़ वो खून से सना दुपट्टा मिला… और ताज़ा खून उसकी मौजूदगी का सबूत था। सवाल एक ही है— क्या कातिल अब भी उसी मोड़ पर है? और क्या अनाया की आत्मा सच में किसी को खोज रही है? Part 2 कल डालूँ? 👻🔥 — Real Indian Crime Story #RealIndianCrimeStory #IndianHorrorCase #TrueCrimeIndia #HorrorStoryHindi #RealHorrorCase #KasauliMurderCase #UnsolvedMystery #HauntedHillRoad #GhostStoryIndia #CrimeHorrorSeries #ScaryReelsIndia #IndianMystery #ParanormalIndia | Indian Crime Record Book
कसौली के मोड़ पर मिली एक लड़की की लाश ने पुलिस को भी हिला दिया…
जिसे सब हिट-एंड-रन समझ रहे थे,
असल में वो प्लान किया हुआ मर्डर था।
और डराने वाली बात?...