ShareChat
click to see wallet page
search
सनातन — शाश्वत परम्परा जो तर्क और विज्ञान से भी परखी जा सकती है ✨📜: सनातन का मूल अर्थ 'शाश्वत' है और यह हिंदू धर्म के परंपरागत आयामों को बताता; इतिहास में इसकी धाराएँ वैदिक-उपनिषदिक साहित्य से जुड़ी हैं और 19वीं सदी के पुनरुद्धार आंदोलनों ने इस नाम को सामाजिक-धार्मिक पहचान के रूप में और भी प्रचलित किया। 🌱 एक छोटी सी प्रेरणादायक पंक्ति: "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन" — कर्म पर भरोसा, फल की आस पर नहीं। 🔍 तर्क/साइंस का विश्लेषण: योग और आयुर्वेद जैसे अभ्यासों के कुछ पहलू आधुनिक शोध में स्वास्थ्य और मानसिक स्थिरता के साथ जुड़े दिखे हैं, इसलिए उन्हें वैज्ञानिक मान्यताओं के ढाँचे में परखकर अपनाना समझदारी है; वहीं जिन रीतियों में जातिगत भेद, अंधविश्वास या बिना प्रमाणित उपचारों का समावेश है उन्हें स्पष्ट रूप से गलत कहना चाहिए — धर्म की प्राचीन शुद्धता और मानवीय नैतिकता में फर्क करने की ज़रूरत है। ⚖️ समकालीन संदर्भ: सनातनी पहचान के अंदर विविध उप-सम्प्रदाय और सामाजिक विचार भी हैं — इसलिए परम्परा का सम्मान करते हुए भी समय के साथ सुधार और तर्क का स्वागत जरूरी है। 🙏🔥 #सनातन #SanatanaDharma #विज्ञान #योग #आयुर्वेद #तर्क आप अगली post किस पर बनी देखना चाहते हैं comment करें। @सनातन हिंदु @सनातनी @सनातनी वैदिक @रवि मौर्य सनातनी @सनाया समीर #सनातन #सनातन धर्म
सनातन - digital FIII digital FIII - ShareChat