जब-जब हुआ #नारी का अपमान राज #सिंहासन डोला है
यह वाक्य तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन कल राजस्थान में यह देखने को मिला और वाकई में सिंहासन डोल उठा।
इन तस्वीरों में जो यह काले कोटवाली वकील साहिबा दिखाई दे रही है
दरअसल यह एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ की पत्नी है और भरत सिंह को 151 में अंदर ले जाने के बाद पुलिस अधिकारियों से भीड़ गई पुलिस के अधिकारियों ने उनको थाने से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेडिस पुलिस भी साथ में थी लेकिन उन्होंने उन पुलिस अधिकारियों के सामने डटकर मुकाबला किया।
एडवोकेट साहिब ने कहा यदि आपने मेरे पति भरत सिंह राठौड़ को 151 में बंद किया है तो मुझे भी उनके साथ में बंद करो।
और इस नारी के साहस की वजह से जोधपुर की सड़क जाम हो गई राजस्थान में चारों तरफ हाहाकार मचने लगा।
मुख्यमंत्री साहब की कुर्सी डगमगाने लगी नारी की आवाज़ दिल्ली की सत्ता की गलियारों में गूंजने लगी और आनन फानन में तत्काल केवल 18 घंटे में हाई कोर्ट को फैसला सुनाना पड़ा
On the spot सत्यमेव जयते।
, इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या प्रतिक्रिया है कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, ??? #न्यूज #🌐 राष्ट्रीय अपडेट


