आज से 512 वर्ष पूर्व काशी नगर में पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब जी ने अपने अन्य केशो बंजारा रूप में 18 लाख साधु संतों को तीन दिनों तक खुला भंडारा कराया था। इसी उपलक्ष्य में नि:शुल्क विशाल भंडारा व कई धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। संत रामपाल जी महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस महासमागम में पूरा विश्व सादर आमंत्रित है।
#दिव्य धर्म यज्ञ दिवस


