हाथ थामना जरूरी है..
फर्क नहीं पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं..
साथ होना जरूरी है..
फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझे संभालो या मैं तुम्हें..
चलो बदल दो वो कहानी जिसमें...
मज़बूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक..
दर्द बँट जाना चाहिए..
फर्क नहीं पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हें..
हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं..
साथ में चलने के लिए,साथ में रहने के लिए..
तुम्हारा दर्द मेरा दर्द है..
मेरा सुख तुम्हारा सुख है..
चलो मिलकर एक नई कहानी लिखें..
जहां साथ होना ही सबसे बड़ा सुख है..।।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट


