ShareChat
click to see wallet page
search
ख्याल जब तेरा आता है लबों पे गीत चलें आतें हैं यादों में तेरी गुनगुनाता हूँ रंगों से तेरे , इंद्रधनुष खिच जातें हैं शोख भरी तेरी नज़रें मदमय मुझे कर जातीं हैं लबों पे जो टिकें निगाहें सदियों को प्यासा कर जातीं हैं रूप तेरा अनोखा दिखता मुझको जैसे अमृत के प्यालें भरें हुएं जिस कोण से निहारूँ तुझको बिन अग्नि शोले भड़कें हुएं किसने सौंदर्य , बख्शा तुझको रचयिता भी न समझ सका तुझको बिसात क्या मेरी , मैं मानव हूँ फ़रिश्ते भी निहारें तुझको सोंदर्य का महल है तू मैं उपासक सुन्दरता का अंगों से तेरे रस बरसे प्यासा पथिक मैं प्रेम राह का!! #💘 પ્રેમ 💘 #😇 તારી યાદો #💖 રોમેન્ટિક સ્ટેટ્સ #💔 પ્રેમનું દર્દ #💖 Dil Shayarana
💘 પ્રેમ 💘 - ShareChat