🕉️ #bhajan🪷 #bharat🇮🇳भारत में आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद का शंख बज उठा है। जिस भारत को महान विचारकों और पवित्र आत्माओं ने अपने मन में देखा था, वह अब सच हो गया है। सभी देशभक्त अब खुश हैं कि युवा सनातन धर्म और राष्ट्रवाद के विचारों को अपना रहे हैं। समझदार लड़के-लड़कियों ने यह समझ लिया है कि सच्ची खुशी सिर्फ़ आध्यात्मिकता से ही मिल सकती है। भजन क्लब का विचार लाने वालों को देशभक्तों और गुरुओं का 🙌आशीर्वाद🙌 हमेशा मिलेगा।🙏 भारत🪷 माता🇮🇳 की जय।💪 #🇮🇳 देशभक्ति #🕉️सनातन धर्म🚩 #👏भगवान विष्णु की अद्भुत लीला😇


