दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर हुआ मुश्किल, टोल देने के बाद महसूस होती है गलती, जगह-जगह टूटी सड़क से झूलते वाहन
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा करने वालों को इस समय भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. टोल देने के तुरंत बाद जगह-जगह टूटी सड़कों से वाहन हिचकोले खाते हैं. मनोहरपुर और शाहजहांपुर सहित कई इलाकों में सड़क बीच से धसी हुई है. धूल और गड्ढों के बीच सफर करना मुश्किल हो गया है. एनएचएआई ने मरम्मत कार्य शुरू किया है.