16 सितंबर #इतिहास_का_दिन
#OTD 1954 में, संसद में अस्पृश्यता अपराध विधेयक पर चर्चा के दौरान, डॉ. #बाबासाहेब_अंबेडकर ने ग्रामीण इलाकों में अनुसूचित जातियों की दयनीय स्थिति पर बात की थी, जहाँ ज़मींदार पूरी तरह से कानूनी तरीकों से अनुसूचित जातियों के सदस्यों को ज़मीन खरीदने, उस पर कब्ज़ा करने या उसे बढ़ाने से रोकते थे।
#डॉ बाबासाहेब आंबेडकर #फुले शाहू अंबेडकर