नवाबों के वंशजों को आज भी मिल रही है एक से दस रुपये की पेंशन, पूरी कहानी जानिए
वसीक़ा शब्द फ़ारसी भाषा से आया है, जिसका मतलब होता है एक लिखित समझौता. नवाबों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुए ऐसे समझौते की वजह से यह परंपरा शुरू हुई थी. इसे आसान शब्दों में समझें तो यह एक पेंशन है.