🌿✨ तुलसी विवाह की शुभकामनाएँ! ✨🌿
आज का दिन बेहद पावन है —
तुलसी विवाह, जो भक्ति, प्रेम और नई शुरुआत का प्रतीक है। 💫
कहा जाता है कि इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु (शालिग्राम रूप) से होता है,
और इसके साथ ही देव उठनी एकादशी के बाद के सभी शुभ कार्यों की शुरुआत** मानी जाती है। 🙏
इस पवित्र अवसर पर,
आपके जीवन में भी भक्ति की खुशबू, प्रेम की मिठास और समृद्धि की रौशनी बनी रहे। 💖
🌸 जय तुलसी माता! जय श्री विष्णु! ##tulsivivah #bhakti 🌸
#देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की शुभकामना #🪔🎉देवउठनी एकादशी🎉🪔 #🌞 Good Morning🌞
00:00

