🌟✨ ━━━━━━━━━━━━━━━━
🏥 💢 अरिहंत रक्त सारथी 💢
अहमदाबाद GJ – भीनमाल जालौर (राज.)
━━━━━━━━━━━━━━━━
🩸 निशुल्क ब्लड सेवा
📅 दिनांक : 09/12/2025
🙏 आपके अमूल्य सहयोग और योगदान के लिए हम सदैव आभारी हैं।
मदन लाल जी (निवासी: जालोर) को B+ Positive रक्त की अत्यंत आवश्यकता होने पर, संस्था के सक्रिय रक्तवीर डूंगर सिंह जी सोढा गांव बागावास ने संदेश प्राप्त होते ही लगभग 40 किलोमीटर दूर से तुरंत पहुँचकर KD हॉस्पिटल, अहमदाबाद में अपना दूसरा रक्तदान किया।
उनके इस महान कार्य से एक कीमती जीवन सुरक्षित हो सका।
आज अरिहंत रक्त सारथी – अहमदाबाद टीम के सदस्य
रक्तवीर डूंगर सिंह (O+ Positive)
ने अपना अनमोल समय निकालकर दूसरी बार रक्तदान करते हुए मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की।
🌸 संस्था परिवार की ओर से रक्तवीर डूंगर सिंह जी को हृदय से धन्यवाद एवं शत-शत आभार।
🩸 💢 अरिहंत रक्त सारथी 💢 टीम की ओर से हार्दिक धन्यवाद।
✔️ जरूरी नहीं कि सिर्फ रक्तदान करके ही सेवा हो,
लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और ज़रूरतमंदों तक सही समय पर मदद पहुँचाना भी सबसे बड़ी इंसानियत है।
━━━━━━━━━━━━━━━━
🫱🏻🫲🏼 हमारे सेवाकार्य
✔️ सामाजिक चेतना
✔️ शिक्षा जागरूकता
✔️ गांव का सौंदर्यकरण
✔️ आत्मनिर्भर परिवार निर्माण
✔️ मानवता के हित में सेवाएँ
💠 💢 अरिहंत रक्त सारथी 💢 – भीनमाल जालौर से जुड़ें और मानवता के लिए श्रेष्ठ कार्य करें।
━━━━━━━━━━━━━━━━
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
कैलाश कुमार जैन
📱 +91 99285 88218 / +91 99296 88774
━━━━━━━━━━━━━━━━ #Blood_Donation,s #GIVEBLOOD_SAVE_LIFE


