इक़रा हसन ने पार्लियामेंट मे जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा, हम भारतीय मुसलमान इंडियन बाय चांस नहीं बाय चॉइस है,यानी हमने भारत को प्यार से चुना है, मजबूरी में नहीं। इक़रा ने अल्लामा इक़बाल की मशहूर नज़्म पढ़ी सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा. मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। ये बताने के लिए कि धर्म लोगों को बाँटता नहीं, जोड़ता है।
उन्होंने पुरानी घटना याद दिलाई- 1998 में वाजपेयी जी की सरकार में वंदे मातरम को स्कूलों में जबरन गाने का आदेश था, लेकिन वाजपेयी ने इसे वैकल्पिक रखा। क्या वो भी तुष्टिकरण था इक़रा बोलीं, देशभक्ति जबरदस्ती नहीं थोपी जा सकती।
ये राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल न हो।भाषण में इक़रा ने एकता का पैगाम दिया- हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर भारत बनाते है इक़रा का कहा है प्यार से देशभक्ति बढ़ेगी, नफरत से नहीं।
#IqraHasan #VandeMataram #Iqrahasan #parliament #NahidHasan #iqramunawwarhasan #UttarPradesh #AkhileshYadav #RahulGandhi #BMW #samajwadipartyofficial Iqra Choudhary Iqra Munawwar Hasan Nahid hasan MLA Akhilesh Yadav #vairal #INDIANARMY #politics #news #iqrahasan


