दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन – रबी अभियान 2025’ आज से नई दिल्ली में होगा शुरू - Two-day ‘National Agriculture Conference – Rabi Abhiyan 2025’ to begin in New Delhi from today
नई दिल्ली के पूसा स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन – रबी अभियान 2025 शुरू हुआ. इसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न राज्यों के मंत्री, अधिकारी और वैज्ञानिक भाग लेंगे. सम्मेलन में रबी 2025-26 की रणनीति, उत्पादन लक्ष्य और चुनौतियों पर चर्चा होगी.